हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 15 -- बिहार में इस समय दही-चूड़ा भोज के बहाने सियासी समीकरण साधे जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम के बाद पहली बार राजनीतिक दलों के दिग्गजों का जुटान एक-दूसरे के यहां हो रहा है। वहां सियासी जोड़-घटाव जारी है। इस बार न केवल जदयू, भाजपा, कांग्रेस की ओर से भोज का आयोजन किया गया, बल्कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने भी भोज का आयोजन कर इसमें छौंक लगा दिया। जुबानी जंग ने कई बार दही की मिठास को खट्टा करने का प्रयास किया, लेकिन इन सबके बाद भी सियासी मिठास बनी रही। राजद की ओर से भोज का आयोजन नहीं किए जाने की भी खूब चर्चा हो रही है तो कई राजनीतिक दिग्गजों के इस बार भोज से दूरी बनाने को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप या...