गोंडा, जून 10 -- छपिया। मसकनवां उपकेन्द्र के गांव तेजपुर में बीते तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। रविवार सुबह यहां ट्रांसफार्मर खराबी आने के बाद से करीब 60 घरों के उपभोक्ताओं की मुश्किलें चल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होने इसकी सूचना कई बार क्षेत्र के अवर अभियंता को दी। उनकी समस्याएं सुनी नहीं जा रही है। हालत है कि भीषण गर्मी और उमस में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों हैरान परेशान है। लोग रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। एसडीओ आशीष राहुल ने बताया कि ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है। गांव के राजेंद्र वर्मा, राम सजीवन वर्मा, ग्राम प्रधान सहदेव वर्मा, कलू वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य लोगों ने चेताया...