मेरठ, सितम्बर 8 -- मेरठ। भावनपुर के स्याल गांव में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरी ओर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने छानबीन करते हुए साक्ष्य जुटाए। मौके से फिंगर प्रिंट उठाए गए। फिलहाल माना जा रहा है कि बदमाश छत के रास्ते से आए थे। पुलिस ने पूरी घटनाक्रम का सीन रिक्रिएट करके भी देखा है और 10 से ज्यादा लोगों के बयान भी लिए हैं। स्याल गांव में देररात तेजपाल वर्मा के मकान में बदमाश घुसे थे। बदमाशों को पता था कि तेजपाल की पत्नी शहर से बाहर है और वह जहां पर सोते हैं, वहां परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं होता। बदमाश छत के रास्ते अंदर आए, चूंकि मकान के दोनों गेट अंदर से ही सुबह के समय बंद मिले थे। वहीं, लूटपाट के बाद इसी रास्ते से बदमाश फरार हुए। अलसुबह करीब चार बजे जब तेजपाल ने पड़ोसी को चिल्लाकर आवा...