नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Acer Iconia Tab iM11: टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एसर का नया टैब आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Acer Iconia Tab iM11 को लॉन्च कर दिया है। यह 4G LTE और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में 11.45 इंच का 2.2K डिस्प्ले और स्टीरियो क्वाड स्पीकर सिस्टम है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट से लैस है, जो 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। टैबलेट में 7400mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैब के साथ स्टाइलस और एक फ्लिप कवर भी मिलता है। कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं...इतन है कीमत गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अमेजन पर Acer Iconia Tab iM11 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह देश...