नई दिल्ली, फरवरी 13 -- Vivo जल्द ही अपनी टी-सीरीज से एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नया फोन Vivo T4x के नाम से आ सकता है। कंपनी के वीवो T4x को पहले भारत में सर्टिफिकेशन मिलते हुए देखा गया था, अब इसे एक और लीक में देखा गया है, जिससे इसके प्रोसेसर की डिटेल सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि यह फोन शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आएगा जिसका AnTuTu स्कोर 7 लाख से भी ज्यादा है। इससे पहला सामने आए लीक से पता चला था कि फोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी 6500mAh बैटरी होगी और यह मार्च 2025 में डेब्यू कर सकता है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आएगा Vivo T4x चीनी स्मार्टफोन निर्माता अगले महीने Vivo T4x लॉन्च कर सकता है। लेकिन आधिकारिक घोषणा से...