नई दिल्ली, जुलाई 17 -- लंबी बैटरी लाइफ और लाइटवेट लैपटॉप चाहिए, तो LG के नए लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। एलजी ने 2025 के लिए अपनी ग्राम लैपटॉप लाइनअप में दो नए लैपटॉप मॉडल जोड़े हैं, जिसमें LG gram Pro 16Z90TR और LG gram Pro 17Z90TR मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने फिलहाल इन्हें वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। यह खासतौर से ऐसे यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जिन्हें पतले और लाइटवेट डिजाइन में दमदार परफॉर्मेंस की जरूरत है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। कितनी है कीमत और क्या है नए लैपटॉप में खास, चलिए बताते हैं....LG Gram Pro की खासियत दोनों लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 9 और अल्ट्रा 7 सीरीज 2 प्रोसेसर से लैस हैं और एनवीडियो आरटीएक्स 5050 ग्राफिक्स के साथ आते हैं। ये विंडोज 11 होम पर चलते हैं, इंटेल ईवो ए...