मेरठ, जुलाई 31 -- मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद ने तेजगढ़ी चौराहे समेत शहर के चार प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण पर कुछ बदलाव के साथ अपनी मुहर लगा दी। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) वीसी संजय कुमार मीना ने बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में शहर के चार प्रमुख चौराहों कमिश्नरी आवास चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा और हापुड़ अड्डा चौराहा के सौंदर्यीकरण कार्यों का पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया था। मंडलायुक्त ने एमडीए के चीफ इंजीनियर को मौके की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इन चारों चौराहों को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान फॉर मेरठ में शामिल किया गया है। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया कि वर्तमान में शहर के ये चारों चौराहे अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। यहां पर जाम की समस्या बनी रहती है। इन चारों चौराहो...