मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। मेरठ में रविवार को माहौल खराब करने की साजिश की गई। गौरव चौहान निवासी मुजफ्फरनगर ने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो वायरल किया, जिसमें तेजगढ़ी पर लगे सम्राट मिहिर भोज के होर्डिंग को क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। गुर्जर छात्रों ने वीडियो के संबंध में एसएसपी को शिकायत भेजी है। गौरव चौहान ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से तेजगढ़ी चौराहे पर लगे होर्डिंग को क्षतिग्रस्त करने की वीडियो अपलोड की। आरोपियों ने नाम के सामने लिखे गुर्जर शब्द को फाड़ा था। आरोपियों ने वीडियो खुद बनाया था। इसी वीडियो को बाद में गौरव ने वायरल किया। पुलिस ने घटना के संबंध में तस्करा डाला है। आसपास कैमरों की जांच शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। छात्र नेता और भाकियू संघर्ष जिला प्रवक्ता अं...