मेरठ, सितम्बर 19 -- तेजगढ़ी चौराहे के पास गुरुवार को घायलावस्था में ढाई फुट का अजगर मिला। सुबह से सड़क किनारे पड़े इस अजगर पर दोपहर में लोगों की नजर पड़ी। उसे सड़क किनारे से उठाकर अलग रखा। छात्र नेता विनीत चपराना ने सूचना डीएफओ वंदना फोगाट को दी। वन विभाग की दो टीमें पहुंचीं और अजगर को रेक्सूय कर साथ ले गई। विनीत चपराना ने कहा जागृति विहार इलाके में लगातार अजगर निकलने की घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग को इलाके में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। घायल अजगर का एक्स-रे कराया गया है। इसे सरदार कृषि विश्वविद्यालय में ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...