मेरठ, मई 31 -- नगर निगम ने बेगमपुल चौराहे का नाम भारत माता चौक, ईव्ज चौराहे का नाम माधव चौक और हापुड़ अड्डा चौराहे का नाम शहीद मातादीन वाल्मीकि चौक किया था। अब गढ़ रोड स्थित तेजगढ़ी चौराहे का नाम बदलकर अग्रसैन चौराहा कर दिया गया। चौराहे पर तिकोना पार्क का नाम भी महाराजा अग्रसैन पार्क कर दिया गया। नगर निगम ने यहां बोर्ड भी लगा दिया। इसके लिए अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहिनी पदाधिकारियों ने मेयर और नगरायुक्त और पूरे नगर निगम बोर्ड का आभार जताया। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने नगर निगम की बैठक में तेजगढ़ी चौराहे और वहां स्थित तिनोका पार्क का नाम महाराज अग्रसैन के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव को नगर निगम बैठक में पास कर दिया था। शुक्रवार को नगर निगम की ओर से तेजगढ़ी चौराहे पर अग्रसैन चौराहा और तिनोका पार्क पर महाराजा अग्रसैन पार्क क...