बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बीहट, निज संवाददाता। एक ओर जहां प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है वहीं दूसरी ओर तेघड़ा विधानसभा में 6 नवंबर को लेकर होने वाले मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। तेघड़ा विधानसभा के कुल 301659 मतदाता 339 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग 6 नवंबर को करेंगे। तेघड़ा विस क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 158799 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 142852 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या आठ है। पूरे विधानसभा को 34 सेक्टर में बांटा गया है। कुल 146 भवन में 339 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। तेघड़ा विधानसभा में 64 मिश्रित, चार मॉडल, तीन पीडब्ल्यूडी, तीन पिंक तथा एक यूथ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मॉडल, पीडब्लूडी, यूथ तथा पिंक बूथ पूरी तरह से सजे और संवरे रहेंगे। इस विधानसभा के ऐसे चार मतदान केन...