बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बीहट, निज संवाददाता। तेघड़ा विधानसभा को इस बार 34 सेक्टर में बांट कर चुनाव की तैयारी की जा रही है। तेघड़ा विधानसभा के कुल 299585 मतदाता 339 मतदान केन्द्रों पर 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 157920 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 141656 है। कुल 9 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। वर्ष 2011 के जनसंख्या क अनुसार तेघड़ा विधानसभा में शहरी तथा ग्रामीण मतदाताओं की संख्या करीब करीब बराबर है। तेघड़ा विधानसभा के तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत आने वाले 221 मतदान केन्द्रों को 19 सेक्टर तथा बरौनी प्रखंड अंतर्गत आने 118 मतदान केन्द्रों को 15 सेक्टर में बांटा गया है। वर्ष 2020 के चुनाव की तुलना में इस वर्ष तेघड़ा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या में कुल 14395 की वृद्धि हुई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में तेघड़ा ...