मुंगेर, मार्च 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघड़ा गांव में आघे दर्जन कौओं के मृत पाए जाने के बाद पशुपालन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुई है। रविवार को मृत कौओं के सेंपल लेने पशुपालन विभाग की टीम पहुंची। टीम में डा. अंजार कुरैशी, सच्चिदानंद प्रसाद, अमरनाथ गुप्ता, संतोष कुमार आदि शामिल थे। पशुपालन विभाग की टीम ने मृत कौओं की सेंपल इकट्ठा कर ले गई। साथ ही रोग से बचाव को लेकर दवा का छिड़काव किया। इस दौरान बगीचे सहित आसपास के जगहों पर छिड़काव किया गया। प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंजार कुरैशी ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम जांच को लेकर पहुंची थी। सेंपल जांचकर टीम ले गई है। जांच के बाद ही कौओं की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जीवाणुरोधक दवा का छिड़काव क...