बेगुसराय, नवम्बर 8 -- बीहट, निज संवाददाता। तेघड़ा विधानसभा में 70.22 प्रतिशत वोटिंग हुआ है। वर्ष 2020 की तुलना में तकरीबन 10 फीसदी अधिक मतदान इस बार हुए हैं। तेघड़ा विधानसभा के बरौनी प्रखंड अंतर्गत कुल 118 मतदान केन्द्रों पर तेघड़ा विधानसभा में हुए कुल मतदान से तकरीबन तीन प्रतिशत अधिक मतदान हुए हैँ। तेघड़ा विधानसभा के बरौनी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 118 मतदानकेन्द्रों के कुल 105521 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 55272 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 49224 थी। 5 थर्ड जेंडर मतदाता थे। कुल 77137 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरूष मतदान का प्रतिशत 69.65 तथा महिला मतदान प्रतिशत 73.30 प्रतिशत रहा। तेघड़ा विधानसभा के महागठबंधन उम्मीदवार रामरतन सिंह के गांव बीहट में मात्र 68.74 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीहट ...