बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। रविवार की दोपहर तेघड़ा स्टेशन से सटे पानी भरे एक गड्ढे में काजी रसलपुर पंचायत निवासी रामलखन राय के 37 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार राय का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है। पंचायत के मुखिया प्रणव भारती का कहना है कि अजीत कुमार शनिवार से ही लापता थे। उसकी खोजबीन परिवार के लोगों द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में गड्ढे में शव को देखकर लोगों ने तेघड़ा सीओ को सूचना देकर गोताखारों को बुलाया गया। गोताखोरों द्वारा शव को निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने शव की पहचान की। घटना के बारे में जानने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों के ...