बेगुसराय, मई 10 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी-एक पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 40 वर्षीय पुटुस सिंह की हत्या धारदार हथियार से प्रहार कर दी गई। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सिंधुखाना घाट के निकट स्थित गड्ढे में युवक की लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक बथान से दूध लेकर घर जा रहा था। इसी क्रम में बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष उसके बड़े भाई पप्पू सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों को आशंका है कि जमीन के लेन-देन में बड़े भाई का कत्ल किया गया था। इस...