बेगुसराय, नवम्बर 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नोटा से भी कम वोट अधिकतर प्रत्याशियों को मिला। तेघड़ा विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। लेकिन, चार प्रत्याशियों को ही नोटा को मिले मत से अधिक वोट मिले। रजनीश कुमार के अलावा रामरतन सिंह, रामनंदन सिंह और सुधा भारती को नोटा को मिले वोट से अधिक मत मिला है। गौरतलब है कि 23 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद नोटा को 1894 वोट मिले जबकि अधिकतर प्रत्याशियों को इससे भी कम वोट मिले। जबकि, मो. शकील, अवधेश कुमार, केदारनाथ भास्कर, चन्द्रप्रकाश सिंह, रामपुकार ठाकुर, रामकुमार, बसंत कुमार व अविनाश भारती को 1500 से भी कम मत मिले। नोटा से कम वोट मिलना आम लोगों में चर्चा बना हुआ है। कई लोगों का मानना है कि लोकतंत्र में अपनी जमीनी हकीकत जाने बिना ही चुनाव मैदान में लोग आ जाते हैं। नोटा को मिले इतने ...