बेगुसराय, अगस्त 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से 13021-13022 मिथिला एक्सप्रेस एवं अप व डाउन में टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। इसकी स्वीकृति पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के द्वारा मिलने पर स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की ओर से दोनों ट्रेनों के तेघड़ा स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा था। कई बार रेलमंत्री भारत सरकार सहित डीआरएम, रेल महाप्रबंधक एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को ज्ञापन दिया गया। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने से लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। समिति के संरक्षक पूर्व डीएसपी सुनील कुवर ...