बेगुसराय, जून 4 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा- मुबारकपुर पथ पर गुमटी संख्या 14 पर आरओबी की स्वीकृति अब तक नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में मायूसी है। तेघड़ा बरौनी रेलखंड पर 7 बी आरओबी का टेंडर स्वीकृति होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि तेघड़ा स्टेशन के पूर्वी छोड़ पर गुमटी संख्या 14 आरओबी की भी टेंडर जल्द स्वीकृत हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होने से मायूस ग्रामीणों ने सरकार पर उपेक्षापूर्ण रवैया आपनाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय से भगवानपुर, बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंड सहित समस्तीपुर जिले के विभुतिपुर, रोसड़ा आदि स्थानों को जोड़ने वाला तेघड़ा मुबारकपुर पथ काफी महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन पांच हजार लोगों का इस मार्ग से आना जाना होता है। तेघड़ा बाजार से सुदूर देहात का सीधा संपर्क रहने के कारण प्रतिदिन लाखों रुपए का आय-व्य...