बेगुसराय, अगस्त 8 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय डाकघर में तीन माह से रजिस्ट्री नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर पोस्टऑफिस को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई ग्राहकों ने बताया कि प्रतिदिन वे पोस्टऑफिस पहुंच रहे हैं, लेकिन वे रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय ने बताया कि अभी कई तरह के फॉर्म भरने का समय है। कई कार्यालयों में निबंधित डाक से फॉर्म भरना होता है। लेकिन डाकघर में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट नहीं होने से प्रतिदिन दर्जनों छात्रों को बरौनी जाना पड़ता है। प्राध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि डाक विभाग की लापरवाही का यह नमूना है। कई प्रकार की सरकारी पेपर व चिट्ठी रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जाता है। अगर इतने दिनों तक डाकघर में रजिस्ट्री नहीं हो रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि डाकघ...