बेगुसराय, मार्च 4 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को राजकीय मेला घोषित करने के लिए कई संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है। बलराम निषाद ने कहा कि मौजूदा विधानसभा सत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को राजकीय घोषित करने के लिए मांग पत्र भेजा गया है। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति द्वारा भी इस मांग का समर्थन किया गया है। लोगों ने बताया कि यहां का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला राज्य स्तरीय मेला है। कई जिलों के लोगों का यहां आना होता है। इस लिहाज से इसे राजकीय मेला का दर्जा मिलना ही चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...