बेगुसराय, अक्टूबर 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों के डूबने से त्योहार की खुशियों का माहौल गमगीन हो गया है। गुरुवार को मधुरापुर दक्षिण टोले में बोल्डर घाट पर 25 वर्षीय संदीप पोद्दार की डूबने की सूचना मिली। संदीप मधेपुरा से अपनी बहन के ससुराल तेघड़ा बाजार आए थे। गुरुवार को रिश्तेदारों के साथ बोल्डर घाट गंगा स्नान करने पहुंचे। दूसरी ओर पुरवारी टोला के सीढ़ी घाट पर फुलवड़िया निवासी पीयूष कुमार के डूबने की घटना से फुलवड़िया में कोहराम मच गया। 17 वर्षीय पीयूष अपने दोस्तों के साथ सीढ़ी घाट पर स्नान करने पहुंचा था। वहां पैर फिसलने से गंगा की तेज धार में बह गया। पीयूष के परिजनों ने बताया कि लगभग पांच घंटे तक आसपास के गोताखोंरों द्वारा खोजबीन की जाती रही लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने प्रशासन पर ल...