बेगुसराय, अप्रैल 15 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। वर्षा और आंधी के कारण कई मोहल्लों में तीसरे दिन भी बिजली बाधित रही। इससे लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। कई लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहा है। शाम होते ही मोहल्लों में अंधेरा पसर जाता है। भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26 और 27 में तीन दिनों से बिजली सप्लाई ठप है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण शाम होते ही कीड़े-मकोड़े का डर लगा रहता है। गौरतलब है कि शनिवार की रात आंधी और वर्षा के कारण सैकड़ों स्थानों पर पोल व तार गिरने से बिजली बाधित हो गई थी। हालांकि, डेढ़ दर्जन मानव बल दिन रात लगकर रविवार की मध्य रात्रि तक 70 प्रतिशत इलाके ...