खगडि़या, अगस्त 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत तेगाछी जाने वाली एक कच्ची सड़क टूटने के कगार पर थी। इस खबर को हिन्दुस्तान ने मंगलवार की अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई। डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर मंगलवार से कच्ची जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। बता दें कि इस वर्ष बाढ़ के पानी के दबाव और बारिश के कारण कच्ची सड़क का तीन हिस्सा टूटकर बिखर गया था। ऐसे में अगर लगातार बारिश होगी तो कभी भी यह सड़क टूट सकता था। कच्ची सड़क अगर टूट जाता तो मध्य बोरने पंचायत का लगभग छह वार्ड में परेशानी बढ़ सकती थी। हजारों की आबादी प्रभावित होगी। गत वर्ष 2024 में भी यह कच्ची सड़क टूट जाने के बाद तेगाछी और कैथी गांव के कई वार्ड प्रभावित हुए थे। डीएम के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर चौथम सीओ रवि राज मौके पर पहुंच...