सुपौल, नवम्बर 25 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र की तेकुना पंचायत से 49 लीटर देशी शराब बरामद की है। लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गया। सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आचार्य के अनुसार वे रविवार को पुलिस जवान उमेश कुमार पाल और संजय कुमार के साथ विविध जांच व वाहन चेकिंग के लिए श्रीपुर के लिए निकले थे। इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत के छींटहा वार्ड 1 निवासी बिनोद कुमार मुखिया अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने का कारोबार करता है। सूचना पाते हीं स.अ.नि नीरज आचार्य दलबल के साथ श्रीपुर से प्रस्थान कर तेकुना के छींटहा गांव बिनोद के घर पहूंचे। जहां पहले हीं पुलिस की भनक लगते हीं बिनोद भागने में सफल हो गया। पुलिस देख जमा भीड के सामने सहायक अवर निरीक्षक आचार्य ने बिनोद के घर की ...