विकासनगर, जून 20 -- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिक्षक समिति ने 23 जून को सचिवालय घेराव की रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की। बैठक में प्रस्तावित सचिवालय घेराव को सफल बनाने पर मंथन किया। समिति के जिला अध्यक्ष केसर सिंह राय ने कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार की ओर से अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। इसलिए व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इरशाद हुसैन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, 2019 के बाद राज्य अधीन सेवाओं के लिए बनाए गए रोस्टर में आने वाली समस्याओं का समाधान करने, एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन को राज्य स्तर पर प्रतिनिधि संगठन की मान्यता देने, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग में सभी रिक्त पदों को भरने, सरकारी स्कूलों में निर्धन विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रव...