सीवान, मई 3 -- लंबी दूरी के यात्रियों के साथ ही लोकल यात्रियों की भी है परेशानी पैसेंजर से लेकर सुपरफास्ट ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है असर फोटो-21 कैप्शन-सीवान जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर पानी लेते यात्री। सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कई दिनों की तरह शनिवार को भी रूट पर संचालित तेइस ट्रेनों के निरस्त, मार्ग परिवर्तन व देरी से ट्रेनों का संचालन जारी रहा। इन ट्रेनों में नियमित, विशेष व क्लोन सभी शामिल रही। इतनी संख्या में ट्रेनों पर पड़े असर के कारण कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दीं तो कई रूट पर आने वाली दूसरी ट्रेनों के सहारे अगले स्टेशन के लिए निकल पड़े। सबसे अधिक परेशानी परिवार के साथ घर से निकले यात्रियों को हो रही थी। वहीं, दूसरी तरफ एक-दूसरे शहरों को जाने वाले लोकल...