सोनभद्र, मई 16 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेंदुपत्ता तुडान के दौरान अन्तर्राजीय स्तर पर कालाबाजारी किया जा रहा है। निगम व वन विभाग इन तेंदुपत्ता कालाबाजारी रोकने में विफल हो रहे हैं। गुरुवार को बाइक से तेंदू पत्ते की कालाबाजारी कर ले जा रहे छह बाइक सवारों को पकड़ा गया, लेकिन चार बाइक सवारों को ग्रामीणों ने भगा दिया। वहीं दो बाइक को विभाग ने सीज कर दिया। वन क्षेत्र के मचबन्धवा जंगल के समीप गुरूवार की रात वन निगम और वन विभाग के संयुक्त रूप से चलाए गये अभियान ने करीब आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया। इसमें दो को वन विभाग ने सीज कर दिया। वहीं अन्य खड़े वाहनों को ग्रामीणों ने जोर जबरन छुड़ा कर भागा दिया। बता दें कि तेन्दु पत्ता तुडान 13 मई से किया जा रहा है जिसमें वन निगम की देख रेख में ठेकेदार पत्तों की खर...