मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर के पथरहिया स्थित आयुक्त कार्यालय सभागार में तेन्दूपत्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में वर्ष-2025 के लिए समिति की तरफ से दर निर्धारण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। मण्डलायुक्त ने पिछले वर्ष- 2024 की अपेक्षा 10 प्रतिशत की दर से तेन्दूपत्ता संग्रहण दरें में बढ़ोत्तरी का निर्देश दिए। इसके बाद सरकरी दर 2239 रूपये प्रति मानक बोरा एवं निजी क्षेत्र के लिए 2251 रुपये प्रति मानक बोरा निर्धारित करने पर सहमति बनी। आयुक्त ने कहाकि तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए तय की गई नयी दर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जूम एप से हुई बैठक में जीएम प्रयागराज, सदस्य सुजाय बनर्जी एवं आयुक्त कार्यालय सभागार ...