पीलीभीत, मई 6 -- जंगल से निकलकर तिरकुनियां नसीर गांव के पास आबादी के किनारे पहुंचे तेंदुओं की पांच दिन से लगातार चहलकदमी देखी जा रही है। रविवार को शाम के समय गन्ने के खेत के किनारे आबादी के निकट दो तेंदुओं की चहलकदमी देखी गई। ग्रामीणों द्वारा इसका वीडियो भी बनाया गया। दो तेंदुओं की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को सामाजिक वानिकी के वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार, अमित कुमार, कौशेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वन दरोगा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तेंदुओं के पगमार्क प्राप्त नहीं हुए हैं। संभवतः तेंदुए गन्ने के खेत से निकलकर जंगल की ओर चले गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को सतर्क कर निगरानी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...