पीलीभीत, मई 11 -- अमरिया। तिरकुनियां नसीर में आबादी के निकट तेंदुओं की चहलकदमी एक सप्ताह से बनी है। आबादी के निकट सौ मीटर के दायरे में तेंदुओं की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुओं की बढ़ती सक्रियता के बाद दो दिन पूर्व सामाजिक वानकी की टीम ने तेंदुओं की निगरानी बढ़ाते हुए क्षेत्र में दो कैमरे लगाए थे। तहसील अमरिया के गांव तिरकुनियां नसीर के ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से दो तेंदुओं की आबादी के निकट पूर्व प्रधान अनीस अहमद के खेतों में मौजूदगी देखी जा रही थी। इसके बाद से तेंदुओं ने क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। करीब पांच सौ मीटर के दायरे में तेंदुओं की चहलकदमी बनी हुई है। शनिवार देर रात नौ बजे गांव तिरकुनयां नसीर के निकट अकील अहमद के खेत में शावकों के साथ तेंदुओं की चहलकदमी देखी गई। लोग खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं। रविवार ...