लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर में तेंदुए से लड़ने वाले साहसी मजदूर मिही लाल गौतम को बुलाकर सम्मानित किया। अखिलेश यादव ने 2 लाख रुपये का चेक देकर राज्य सरकार से भी आर्थिक मदद किये जाने की मांग की। घटना 24 जून 2025 की है जब मिही लाल लखीमपुर खीरी के ग्राम सभा बबुरी भट्ठे पर गया था वहां छुपे तेदुएं ने उस पर अचानक हमला कर दिया। गौतम का कहना था कि उसके सामने जीवनमरण का प्रश्न था उसने फिर तेंदुए से भिड़ जाना ही ठीक समझा। संघर्ष किया। इसलिए जान बच गई। भागता तो जरूर मारा जाता। श्री यादव ने श्री मिही लाल गौतम को 2 लाख रुपये का चेक देकर राज्य सरकार से भी आर्थिक मदद किये जाने की मांग की। श्री गौतम की पत्नी पुष्पा देवी, बेटा संजय कुमार और भांजा राजेश कुमार ने भी साथ में भेंट की। परिवार ग्राम गिरधा...