लखनऊ, मई 28 -- । कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत कुड़कुड़ीकुआं चौकी क्षेत्र के चहलवा गांव में खेत की ओर जा रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। किसान तेंदुए से भिड़कर जैसे तैसे उसके पंजे से बचा। हालांकि ग्रामीण भी दौड़े और हांका लगाया। इस बीच वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे चहलवा गांव निवासी हबीब(40) पुत्र अब्दुल रहमान रोज़ की तरह अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी पास के जंगल से निकलकर एक तेंदुए ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में हबीब लहूलुहान हो गए वह अपने को बचाने को लिए तेंदुए से भिड़े रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में मौजूद अन्य किसान मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे घबराकर तेंदुआ घायल किसान को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग ...