लखीमपुर, जुलाई 5 -- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा वन रेंज में तेंदुए से भिड़ने वाले ग्रामीण मिहीलाल गौतम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया। उसे दो लाख रुपए की चेक भी प्रदान की। 24 जून को एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे युवक मिहीलाल गौतम पर तेंदुआ झपट पड़ा था। पर तेंदुए से डरने की बजाय मिहीलाल उससे भिड़ गया। 15 मिनट तक वह तेंदुए को दबोचे रहा। इस दौरान उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। सांसद आनंद भदौरिया ने भी मिहीलाल के साहस की सराहना की थी। शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिहीलाल को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया। उसे पार्टी की ओर से दो लाख रुपए की चेक प्रदान की। इस दौरान सांसद आनंद भदौरिया, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव व सपा नेता उत्तम वर्मा मौजूद रहे।क्या है पूरी घटना घटना 24 जून की है। धौरहरा वन रेंज के बबुरी गा...