मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- रोनी हरजीपुर के जंगल में पिछले एक माह से घूम रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग विफल साबित हुआ है। भाकियू नेता विकास शर्मा ने वन विभाग पर कुंभकरण की नींद सोने का आरोप लगाते हुए सोमवार को वन विभाग के डीएफओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी और धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। रोनी हरजीपुर के ग्रामीणों में पिछले एक महीने से दहशत का माहौल है क्योंकि गांव के जंगल में एक तेंदुआ लगातार घूम रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत कराए जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आना तक गवारा नहीं समझा, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भाकियू नेता विकास शर्मा ने वन विभाग पर किसी बड़े हादसे का इंतजार करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात भी ग्रामीणों और स्वयं उन्होंने तेंदुए को देखा और तत्काल दूरभाष ...