बलरामपुर, दिसम्बर 26 -- बलरामपुर,संवाददाता। सोहेलवा सेंचुरी के भांभर रेंज में गुरुवार को नेपाली समेत दो महिलाओं को तेंदुए ने हमला कर मार दिया है।दोनों महिलाएं सेंचुरी क्षेत्र में लकड़ी बीनने के लिए गई हुई थी। एक ही दिन में दो महिलाओं की तेंदुए के हमले में मौत से जंगल से लगे गांवों के लोग दहशजदा हैं। तेंदुए के बढ़े हमले को देखते हुए वन विभाग भी सक्रिय हुआ है। पगचिंहों के आधार पर संभावित क्षेत्रों में वनकर्मियों की टीम कांबिंग कर रही है। ड्रोन के जरिए भी तेंदुए के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को सेंचुरी क्षेत्र के अंदर न जाने की हिदायत दी जा रही,ताकि हमले से उनकों बचाया जा सके। सेंचुरी के भांभर रेंज से विशुनपुर कोडर गांव लगा हुआ है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे गांव की रहने वाली 25 वर्षीय कमला देवी लकड़ी बीनने के लिए सेंचुरी के...