संभल, नवम्बर 10 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव शेखपुरी खालसा के जंगलों में शुक्रवार की शाम को तेंदुए ने बाइक सवार युवक का पीछा करते हुए उस पर हमला करने की कोशिश की। ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम देर रात तक मौके पर नहीं पहुंची। गांव शेखपुरी खालसा निवासी रवि कुमार सैनी शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे दवाई लेने के लिए पास के ही गांव सेमली गया था। जैसे ही वह दवाई लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान जंगल के पास एक तेंदुए ने घुरराते हुए उन पर हमला करने की कोशिश की। रवि ने बताया कि तेंदुए में अचानक उनकी बाइक के पीछे दौड़ पड़ा। कुछ दूरी तक तेंदुए ने तरीके से पीछा किया। जिससे वह बुरी तरह घबरा गए। रवि ने पूरी ताकत से बाइक तेज कर दी और गांव के पास एक मकान के बाहर जाकर किसी तरह रुके। वहां पहुंचते ह...