सीतापुर, अगस्त 18 -- कल्ली, संवाददाता। गोंदलामऊ विकास खंड में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की रात संदना इलाके में तेंदुए ने गाय के एक बछड़े को अपना निवाला बना लिया। जिसके अवशेष एक बाग में मिले हैं। सुबह बाग गये किसान ने जब बछड़े के अवशेष देखे तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगचिन्ह देखकर तेंदुए की पुष्टि की। जिससे गांव के आसपास तेंदुए के होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। संदना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे पर ग्राम रघुनाथपुर तेन्दुवा में कोमल गुप्ता के गाय के बछड़े को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। जब सुबह कोमल अपनी बाग गये तो उन्हें बछड़े के अवशेष मिले। जिसकी खबर गांव में होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसे...