प्रयागराज, अगस्त 17 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सैदाबाद के बाद अब तेंदुआ हनुमानगंज के सुदनीपुर कला में दिखा है। तेंदुए के बछड़े पर हमला करने के बाद एक गांव के बाहर दिखने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया पर कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। तेंदुआ शनिवार रात एक बार फिर सुदनीपुर कला में देखा गया। बताया जाता है कि रात में तेंदुए ने विमलेश दुबे के बछड़े पर हमला कर दिया। लोगों ने शोर मचाया तो भाग निकला। बछड़े पर तेंदुए के हमले के बाद एक बार फिर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। रात में ही वन विभाग को सूचना दी गई। बताया गया कि सुबह वन विभाग की टीम आने से पहले गांव के बाहर एक बार फिर तेंदुआ नजर आया। बताया गया कि गांव का एक युवक रविवार सुबह खेत की ओर गया था जहां उसे त...