बलरामपुर, अगस्त 5 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र में एक सप्ताह से तेंदुआ के आतंक के चलते ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ ने फिर एक बकरी को अपना निवाला बनाया है। तीन दिन के अंदर एक मवेशी व दो बकरियों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घर के बाहर बच्चों को खेलने से भी डर लगने लगा है। बच्चे शाम होते ही घर में कैद हो जाते हैं। बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम साखीरेत निवासी रक्षाराम ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे गांव के दक्षिण तरफ अपनी बकरियों को चारा खिला रहे थे। अचानक हरिहर सिंह के गन्ने के खेत में से निकाले तेंदुए ने बकरियों की झुंड पर हमला कर दिया। उसमें से एक बकरी को जबड़े में जकड़कर गन्ने की तरफ भागने लगा। ग्रामीणोंके हल्ला गुहार करने पर वह बकरी को छोड़ गन्ना खेत में गुम हो गया। ग्रामीण भगतराम, छोटू...