बलरामपुर, अगस्त 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत भंगहा कला के मजरा शिवानगर में शनिवार शाम को तेंदुए ने एक बकरी को अपना निवाला बना लिया। शिवनागर निवासी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि घर के पास ही खेत में बकरियां चर रही थीं। इसी बीच झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने अचानक बकरियों की झुंड पर हमला कर दिया। तेंदुए ने एक बकरी को जबड़े में जकड़कर झाड़ियों में घसीट ले गया। ग्रामीणों के पीछा करने पर वह जंगल की तरफ भाग गया। इस संबंध में जनकपुर रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...