पीलीभीत, मार्च 11 -- तेंदुए ने फार्म हाउस में घुसकर पालतू कुत्ते पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी सुखदेव सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने बताया सुवह पांच बजे खेत से निकले तेंदुए ने उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। जानकारी पर वह अपने कुत्ते को बचाने के लिए दौड़े तो तेंदुए ने ग्रामीण पर भी हमला करने का प्रयास किया। परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर भाग गया। घटना को लेकर काफी भीड़ जमा हो गई।मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। ग्रामीणों ने बताया पिछले काफी समय से तेंदुए की चहलकदमी गांव के नजदीक देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...