अमरोहा, जून 19 -- क्षेत्र में तेंदुए को लेकर बनी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार रात तेंदुए ने गांव पीठखेड़ा में एक किसान के पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया। जानकारी पर ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही ग्रामीणों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। जानकारी के अनुसार गांव पीठखेड़ा निवासी किसान रामवीर सिंह ने गांव के ही निवासी ज्ञानेंद्र सिंह का आम का बाग ठेके पर ले रखा है l मंगलवार रात रामवीर सिंह व उनका बेटा विपिन कुमार बाग की रखवाली कर रहे थे l उनका पालतू कुत्ता भी बाग में साथ था l इस बीच शिकार की तलाश में जंगल में घूम रहा तेंदुआ आचानक वहां पहुंचा और कुत्ते को उठाकर ले गया। थोड़ी दूरी पर जाने के बाद तेंदुए ने कुत्ते को मौत के घाट उतार ...