मुरादाबाद, फरवरी 22 -- शुक्रवार की रात ग्राम मझरा मिश्रीपुर में तेंदुए ने नीलगाय के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। किसान ने जब अपने गेहूं के खेत में जाकर देखा तो उसके पैरों तले से धरती खिसक गई उसने आनन फानन में इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी जिस पर ग्रामवासियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह खेतों में कहीं उनकी आंखों से ओझल हो गया इसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है उन्होंने वन विभाग से इसको पकड़वाने की मांग की है। ग्राम मझंरा मिश्रीपुर निवासी राजेंद्र सिंह अपने खेत पर शनिवार को प्रातः घूमने के लिए गया था,अचानक उन्होंने गेहूं के खेत में एक नीलगाय के बच्चे को आधा खाया हुआ पाया तो उसके पैरों तले से धरती खिसक गई। किसान ने आसपास कार्य कर रहे किसानों को एकत्रित कर जानकारी दी, ग्रामवासियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह खेतों में कहीं उनकी आंखों...