मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मुनीमपुर में तेंदुए ने मंगलवार देर शाम ग्रामीण के घर में घुसकर बकरी को निवाला बनाने का प्रयास किया। ग्राम मुनीमपुर में मंगलवार की देर रात्रि लगभग 9:30 पर तेंदुआ मोहम्मद शेर अली पुत्र अब्दुल मजीद के घर में घुस कर उनकी बकरी पर हमला कर दिया।मौके पर कांबिंग करने पर तेंदुए के पदचिन्ह घर में दिखाई दिए लोगों को तेंदुए संबंधित जानकारी साझा की गई। बचाव के उपाय बताए गए। आबादी में तेंदुए के घुसने से ग्रामीणों द्वारा पिंजरा लगाए जाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...