हापुड़, मार्च 10 -- तेंदुए द्वारा छुट्टा गोवंश को निवाला बनाए जाने की घटना से ग्रामीणों में व्याप्त चल रही दहशत और भी बढ़ गई है, परंतु सूचना देने के बाद भी वन टीम ने मौके पर पहुंचना तक मुनासिब नहीं समझा। गढ़ क्षेत्र के गांव हशुपुर के जंगल में गन्ने की कटाई के दौरान ईख के अंदर गोवंश के अवशेष मिलने से किसानों की कंपकंपी छूटने के साथ ही तेंदुए को लेकर व्याप्त दहशत और भी बढ़ गई। किसान राहुल चौधरी का कहना है कि छुट्टा गोवंश के अवशेष पड़े मिलने से पूरी तरह स्पष्ट है कि तेंदुए ने उसे अपना निवाला बनाया है, क्योंकि पिछले कुछ दिन पहले जंगल में आने जाने के दौरान किसानों को कई बार तेंदुआ दिखाई दिया था। परंतु वन टीम ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए जंगल में कोई पिंजरा लगाने की बजाए हर बार अपना पल्ला झाड़ लिया था। किसान राहुल चौधरी ने बताया कि गन्ने के खेत म...