अमरोहा, नवम्बर 28 -- बछरायूं, संवाददाता। तेंदुए ने जंगल में घूम रहे नीलगाय के बच्चे पर हमला कर शिकार बना लिया। सुबह जब किसान खेतों की ओर गए तो मृत पशु के अवशेष पड़े देख दहशत फैल गई। वहीं वन विभाग घटना की जानकारी से इनकार कर रहा है। घटना थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा की है। यहां बुधवार रात मुकर्रम के खेत में घूम रहे नीलगाय के बच्चे पर तेंदुआ ने हमला कर शिकार बना लिया। सुबह में जाग होने पर जब ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो वहां मृत पशु के अवशेष पड़े देख घटना का पता चला। मौके पर किसी भारी पशु के पंजे के निशान भी मिले। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों का कहना है पिछले कई दिन से आसपास के खेतों में तेंदुए की आवाजाही देखी जा रही है। वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके पहले भी क्षेत्र में पालतू पशुओं पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं...