अमरोहा, जून 22 -- क्षेत्र के गांव हाशमपुर में तेंदुआ दिखने के बाद से आबादी के बीच बना दहशत का माहौल अभी बरकरार है। जंगल में शिकार की तलाश में घूम रहे तेंदुए का खौफ अब आस-पास के गांवों तक फैल रहा है। डर में ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाने से किनारा कर लिया है। मवेशियों की सुरक्ष के लिए रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक हाशमपुर गांव में गुरुवार देर शाम भाकियू टिकैट गुट में युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन बेनीवाल के बड़े भाई योगेंद्र सिंह खाना खाकर अपने घर के आगे टहल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने तेंदुए को सड़क पर घूमते हुए देखने का दावा किया था। इसके बाद लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगल में तलाशी अभियान भी चलाया था लेकिन तेंदुआ फिर दिखाई नहीं दिया ...