अमरोहा, जून 8 -- डीएम निधि गुप्ता ने तेंदुए से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील लोगों से की है। कहा कि जिन क्षेत्रों में तेंदुए का खतरा है, वहां लोग विशेष सावधानी बरतें। खेतों पर अकेले जाने से बचें। यदि खेतों के आसपास कहीं तेंदुआ दिखाई देता है तो तुरंत सूचना वन विभाग को दें। तेंदुए पर कोई हमला न किया जाए। बताया कि इस ओर वन विभाग को भी अलर्ट किया गया है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना पर तुरंत विभागीय टीम को मौके पर भेजते हुए तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...