मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के देहात इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ हैं, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरा लगाया हैं लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी तेंदुए के पिंजरे में नहीं आने सें ग्रामीणों सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी टेंसन में हैं जबकि पिंजरे में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में अलग एक साइड में कुत्ते को बंद करके रखा जा रहा हैं। सुबह कुत्ते को छोड़ दिया जाता है फिर एक नया कुत्ता लाकर पिंजरे में बंद किया जाता है। गांव शकरपुर के जंगलों में कई दिन से तेंदुआ दिखाई देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो ग्रामीणों ने सीसीटीवीं कैमरे चैक किए और तेंदुए के पैरो के निशान दिखाई दिए तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दीं, वन विभाग द्वारा कई दिन सें पिंजरा लगाया हुआ हैं लेकिन कोई सफलता नह...